आपके चारों ओर सभी लोग हेयर सीरम के गुणों की बात करते नहीं थकते हैं, जिसके बाद आपने भी सोचना शुरू कर दिया है कि आखिरकार ये हेयर सीरम है क्या! अगर आप भी एक हेयर सीरम खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसके फायदे और नुकसानों के बारे में जानना जरूरी है । इससे आप इनकी वैज्ञानिक विशेषताओं को ठीक से समझ सकेंगे और एक अच्छे फायदेमंद प्रोडक्ट का लाभ उठा सकेंगे।
हेयर सीरम क्या है? – What Is Hair Serum?
स्किन सीरम की तरह हेयर सीरम को एक्टिव इनग्रेडिएन्ट के साथ फार्मूलेट किया जाता है ताकि यह आपके बालों की गहराई में जा सके। आपके बालों में फ्रिज को कंट्रोल करने, हेयर स्टाइल को सेट करने और एनवायरनमेंट आक्रामकों से सुरक्षित रखने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जाता है।
एक ओर तेल जहां स्कैल्प को अंदरूनी पौष्टिकता देता है, तो सीरम ऊपरी तर पर काम करता है। आप इन्हें क्विक फिक्स की तरह ले सकते हैं, या ये आपके कन्डिशनर के रिप्लेसमेंट भी बन सकते हैं।
विभिन्न तरह के बालों के लिए हेयर सीरम – Hair Serum For Different Hair Types In Hindi
हेयर सीरम मुख्यतः सिलिकन बेस्ड प्रोडक्टस [1] होते हैं, जो आपके बालों पर कोटिंग कर, उनके फ्रिज को स्मूद करते हैं। इसलिए आपको अपने बालों के प्राकार को ध्यान में रखते हुए हेयर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए।
1. तैलीय बाल - Oily Hair
जिन लोगों के बाल ऑइली होते हैं, उनके बारे में अमूमन कहा जाता है कि उन्हें हेयर सीरम का प्रयोग नहीं करना चाहिए, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। ऑइली हेयर वाले भी अपने बालों पर हेयर सीरम लगा सकते हैं लेकिन उन्हें लाइट फार्मूला वाले हेयर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। इन लोगों को ग्रेप सीड, एलो वेरा जैसे लाइट इनग्रेडिएन्ट वाले हेयर सीरम का इस्तेमाल अपने बालों पर करना चाहिए।
2. खुश्क बाल - Dry Hair
ड्राई और फ्रिज वाले बाल वाले लोगों को ऐसे हेयर सीरम का प्रयोग करना चाहिए, जिसमें रोजवुड, कैस्टर और मरुला जैसे इनग्रेडिएन्ट होते हैं। ये सब आपके बालों को इन्टेन्स हाइड्रेशन प्रदान करते हैं। क्रीम बेस्ड सीरम को भी आप अपने बालों पर लगा सकते हैं। इन्हें रात भर बालों में लगा कर छोड़ देने से ड्राइनेस कम हो जाती है।
3. नार्मल बाल - Normal Hair
नॉर्मल हेयर वाले लोग किसी भी तरह के हेयर सीरम का इस्तेमाल अपने बालों पर कर सकते हैं।
हेयर सीरम का उपयोग कैसे करें? – How To Use Hair Serum In Hindi?
अगर आपके किसी कपड़े पर हेयर सीरम गिर गया है, तो वहां सीधे डिटर्जेंट लगाएं और फिर गुनगुना पानी डालकर रगड़ें। हेयर सीरम का ऑइलीपन धीरे- धीरे खत्म हो जाएगा।